गाँजा

गाँजा के अर्थ :

गाँजा के मैथिली अर्थ

  • भाङ जातिक एक झाड़ जकर जटाक धूआँ मादक होइत अछि; उक्त जटा जे चिलममे जराए निसाँ हेतु धूम-पान कएल जाइत अछि
  • एक मिष्टान्न

  • a kind of hemp; Cannabis sativa; its buds processed for smoking.
  • a sweetmeat.

गाँजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the hemp plant or its leaves

गाँजा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधे की कली, पत्ता आदि जो नशे के लिए चिलम के द्वारा पिया जाता है, भाँग की जाति का एक पौधा

    विशेष
    . यह देखने में भाँग से भिन्न नहीं होता, पर भाँग की तरह इसमें फूल नहीं लगते । नैपाल की तराई, बंगाल आदि में यह भाँग के साथ आपसे आप उगता है; पर कहीं कहीं इसकी खेती भी होती है । इसमें बाहर फूल नहीं लगते, पर बीज पड़ते हैं । वनस्पति, शास्त्रविदों का मत है कि भाँग के पौधे के तीन भेद होते है—स्त्री, पुरुष और उभयलिंगी । इसकी खेती करनेवालों का यह भी अनुभव है कि यदि गाँजे के पौधे के पास या खेत में भाँग के पौधे हो, तो गाँजा अच्छा नहीं होता । इसलिये गाँजे के खेत से किसान प्रायः भाँग के पौधे उखाड़कर फेंक देते हैं । गाँजे के पौधे से एक प्रकार का लासा भी निकलता है । यद्यपि नीचे के देशों में यह यह लासा उतना नहीं निकलता तथापि हिमालय पर यह बहुतायत से निकलता है और इसी से चरस बनती है । हिंदुस्तान में गाँजा खाया नहीं जाता; लोग इसमें तमाकू मिलाकर इसे चिलम पर पीते हैं; पर अँगरेजी दवाओं में इसका सत्त काम में लाया जाता हैं । गाँजे की कई जातियाँ है—बालूचर, पहाड़ी, चपटा, गोली, भँगेरा इत्यादि । बालूचर के तैयार होने पर उसे काटकर और पूला बनाकर पैरों से रौंदते हैं । इस प्रकार तले ऊपर रखकर वैद्यक में गाँजे को कडुवा, कसैला, तीता और उष्ण लिखा है और उसे कफनाशकत, ग्राही, पाचक और अग्निवर्धक माना है । यह नशीला और पित्तोत्पादक होता है । इसके रेशे मजबूत होते हैं और सन की तरह सुतली बनाने के काम में आते हैं । नैपाल आदि पहाड़ी देशों में इन रेशों से एक प्रकार का मोटा कपड़ा भी बुनते हैं जिसे भँगरा कहते हैं ।

    उदाहरण
    . गाँजा पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ।

गाँजा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गाँजा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक नशीली पत्ती जो चिलम पर पी जाती है

गाँजा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाँग की जाति का एक पौधा, जिसकी पत्तियाँ नशे के लिए तम्बाकू की तरह पी जाती हैं

गाँजा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भाँग की जाति का एक प्रसिद्ध पौधा, इसे चिलम में रखकर पिया जाता है

गाँजा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • भांग की जाति का एक पौधा जिसकी कलियों को न्शा के लिए गंजेड़ी लोग पीते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा