गाँसी

गाँसी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गाँसी के गढ़वाली अर्थ

  • दे० कुरकरी

गाँसी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an intertwined knot
  • the head of an arrow or any other pointed weapon

गाँसी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीर, तलवार या बरछी आदि के तेज धारवाला या आगे का धारदार भाग, हथियार की नोक, गाँस

    उदाहरण
    . प्रीतम के उर बीच भए दुलही को बिलास मनोज की गाँसी।

  • गाँठ , गिरह
  • कपट , छलछंद
  • मनोमालिन्य

गाँसी से संबंधित मुहावरे

गाँसी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीर आदि का फल, हथियार की नोंक

गाँसी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीर या बरछी की नोंक, हथियार की नोंक, गाँठ

गाँसी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गाँस

    उदाहरण
    . रूप-मद हार' जुग लोचन ज्यौं गाँसी है ।

  • कपट

    उदाहरण
    . पाबैगो पुनि कियो आपनौं, जो रे करेगी गाँसी।

गाँसी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • घूँघट का पल्ला, साड़ी के पल्लू का वह भाग जो सिर के पास होकर कमर में खीसा जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा