गाँसी

गाँसी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गाँसी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • घूँघट का पल्ला, साड़ी के पल्लू का वह भाग जो सिर के पास होकर कमर में खीसा जाता है।

गाँसी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an intertwined knot
  • the head of an arrow or any other pointed weapon

गाँसी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीर, तलवार या बरछी आदि के तेज धारवाला या आगे का धारदार भाग, हथियार की नोक, गाँस

    उदाहरण
    . प्रीतम के उर बीच भए दुलही को बिलास मनोज की गाँसी।

  • गाँठ , गिरह
  • कपट , छलछंद
  • मनोमालिन्य

गाँसी से संबंधित मुहावरे

गाँसी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीर आदि का फल, हथियार की नोंक

गाँसी के गढ़वाली अर्थ

  • दे० कुरकरी

गाँसी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीर या बरछी की नोंक, हथियार की नोंक, गाँठ

गाँसी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गाँस

    उदाहरण
    . रूप-मद हार' जुग लोचन ज्यौं गाँसी है ।

  • कपट

    उदाहरण
    . पाबैगो पुनि कियो आपनौं, जो रे करेगी गाँसी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा