gaa.nThii meaning in hindi
गाँठी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक आभूषण जिसे स्त्रियाँ हाथों की कुहनी में पहनती हैं , वि॰ दे॰ 'गाँठ'
-
भूसे या डंठल का छोटा टुकड़ा
विशेष
. इसमें गाँठ ही गाँठ होती है । यह किसी काम का नहीं होता, बैल भी इसे नहीं खाते । ���लिहान में इसे लोग बेकाम का समझकर फेंक देते हैं ।
गाँठी के कन्नौजी अर्थ
- गाँठ. 1. रस्सी, धागे आदि का फंदा कसने या जोड़ने से पड़ी हुई गुत्थी. 2. कपड़े के छोर में कुछ रखकर लगायी हुई गिरह. 3. टेंट. 4. गठरी. 5. उँगली, हाथ-पैर आदि के जोड़. 6. गन्ने, बाँस आदि के पोरों के जोड़. 7. गाँठ की शकल की जड़. 8. गिलटी. 9. दुश्मनी
गाँठी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पैर का टखना, गाँठ जैसा टुकड़ा, 'लासणां की गाँठि'- लहसुन की गाँठ,
गाँठी के गढ़वाली अर्थ
- ठिगना
- short-statured, dwarfish.
गाँठी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी गाँठ, हाथ-पाँव की गाँठ
गाँठी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ग्रन्थिका, ढोलक की आकृति का एक घुघरूदार गहना जिसे आँचल के कोने में बाँधा जाता है
गाँठी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- कोहनी पर पहनने का एक आभूषण विशेष
गाँठी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'गाठ', दे. 'गेंठी'
गाँठी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा