गाँती

गाँती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गाँती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'गाती'

गाँती के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृतक संस्कार में क्रिया-कर्म करने वाले व्यक्ति द्वारा शरीर पर गाँठ लगाकर बांधी जाने वाली चादर या बिना सिला कपड़ा

गाँती के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चों के शरीर पर लपेटकर गले में बाँधा जानेवाला छोटा कपड़ा;

    उदाहरण
    . जाड़ा में लइकन के गाँती बन्हाला।

Noun, Feminine

  • a small piece of cloth wrapped around children's body and tied at the neck like an apron.

गाँती के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गले में लपेट कर शरीर ढूंकने की चादर या अंगोछा लपेटने का एक ढंग

गाँती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जाड़सँ बचबालए एक विशिष्ट प्रकारसँ देहमे लपेटल वस्त्र

Noun

  • a piece of cloth wom round the shoulders, bib.

गाँती के मालवी अर्थ

  • ओढ़ने का कपड़ा गले में बाँधना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा