gaav-zabaan meaning in hindi

गाव-ज़बान

  • स्रोत - फ़ारसी

गाव-ज़बान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रसिद्ध औषधि जो जंगलों में पाई जाती है

    विशेष
    . यह फारस देश के गीलान प्रदेश में होती है । इसकी पत्तियाँ मोटी, खुर्दरी और हरे रंग की होती हैं, जिनपर बैल की जीभ की तरह छोटे छोटे सफेद रंग के उभरे हुए दाने होते हैं । इसके फूल लाल रंग के छोटे छोटे होते हैं । यह पत्ती हकीमों की दवा के काम आती है इसकी प्रकृति मात- दिल होती है और ज्वर खाँसी आदिमें दी जाती है । मनजनुल् अदविया में लिखा है कि इस देश में इसे संखाहुली कहते हैं और यह पटने के पास होती है । पर संखाहुली की पत्ती गावजबान की पत्ती से नहीं मिलती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा