गाय

गाय के अर्थ :

गाय के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गाय, गौ; सीधा-सादा अथवा दीन व्यक्ति

विशेषण

  • सीधा-सादा

गाय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cow

गाय के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह व्यक्ति जो बहुत सीधा-साधा हो

    उदाहरण
    . वह गाय है, उसे जो कुछ भी कहा जाता है चुपचाप स्वीकार कर लेता है ।

  • सींगवाला एक मादा चौपाय जिसके नर को साँड़ या बैल कहते हैं

    विशेष
    . गाय बहुत प्राचीन काल से दूध के लिये पाली जाती है । भारतवासियों को यह अत्यंत प्रिय और उपयोगी है । इसके दूध और घी से अनेक प्रकार की खाने की चीजें बनाई जाती हैं । गाय बहुत सीधी होती है; बच्चा भी उसके पास जाय, तो नहीं बोलती ।

  • बहुत सीधा सादा मनुष्य , दीन मनुष्य , जैसे,—वह बेचारा तो गाय है; किसी से नहीं बोलता
  • सींग वाला एक पालतू शाकाहारी मादा चौपाया जो अपने दूध के लिए प्रसिद्ध है

    उदाहरण
    . गाय अपने बछड़े को दूध पिला रही है । . हिन्दू लोग गाय को गो-माता कहते हैं एवं उसकी पूजा करते हैं ।

  • गाय का मांस

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बगला

    विशेष
    . यह धान के खेतों में होता है । यह पशुओं के झुंड के साथ रहता है और उनके कीड़ों को खाता है । इसे सुरखिया बगला भी कहते हैं ।

गाय से संबंधित मुहावरे

गाय के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सीधा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गौ

गाय के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय
  • गऊ; व्यं० सीधा, गरीब, मूर्ख

गाय के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : गइया

गाय के गढ़वाली अर्थ

  • दे० गऊ

गाय के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गो, धेनु

गाय के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गौ, गैया

    उदाहरण
    . उ पृथु सम केसोदास दास द्विज गाय के ।

गाय के मैथिली अर्थ

गाए

संज्ञा

  • वृष जातिक मादा पशु

Noun

  • cow.

गाय के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • धेनु इसे लोक देवी या गौ माता भी कहते हैं
  • कजली गाय, कामधेनु, म्याबिन होने पर ही गाय कही जाती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा