गबदी

गबदी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

गबदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का छोटा पेड़

    विशेष
    . इसकी लकड़ी बहुत मुलायम और डालियाँ घनी तथा छतनार होती है । इसकी पत्तियाँ तीन चार इंच लंबी होती हैं और उनके पीछे की ओर रोंई होती है । माघ फागुन सें इसमें सुनहले पीले रंग के फूल लगते है । यह पेड़ सिवालिक की पहाड़ियों तथा उत्तरीय अवध, बुंदेलखंड और दक्षिण में होता है । इसकी छाल से कतीरे की तरह का एक प्रकार का सफेद गोंद निकलता है ।

गबदी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सुस्त

गबदी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भैंस जिसका थन बड़ा हो, और खूब दूध देती हो;

    उदाहरण
    . गबदी के खूब खिआइब।।

Noun, Feminine

  • large-uddered buffalo yielding profuse milk.

गबदी के मगही अर्थ

विशेषण

  • वजनदार, भारी, आकार के अनुपात में भारी; सुस्त, मूर्ख; दे. 'गदूल', दे. 'गोबदा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा