gabhuaar meaning in hindi
गभुआर के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
गर्भ का (बाल), जन्म के समय का रखा हुआ (बाल)
उदाहरण
. गभुआरे सिर केश है ते बधू सँवारे । लटकन लटकै भाल पर बिधु मधि गत तारे । . गभुआरी अलकावली लसैं लटकन ललित ललाट । जनु उड़गन बिधु मिलन को चले तम बिदारि करि बाट । - जिसके सिर के जन्म के बाल न कटे हों, जिसका मुंड़न न हुआ हो
-
नादान, बहुत छोटा, अनजान
उदाहरण
. अमर सरिस सुंदर सुछबि ता पर अति गभुआर । नहि जानत रणबिधि कछू नहिं देहौं निज वार ।
गभुआर के बघेली अर्थ
विशेषण
- नादान, अबोध, दुधमुँहा, अन्जान
गभुआर के ब्रज अर्थ
गभुवार
विशेषण
-
गर्भ के बाल धारण करने वाला
उदाहरण
. लागें सबै पैयाँ या गुबिद गभुवारे की ।
गभुआर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा