gach meaning in braj
गच के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पक्की जमीन , पक्का फर्श
गच के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी नरम वस्तु में किसी कड़ी या पैनी वस्तु के धँसने का शब्द , जैसे,—गच से छुरी धँस गई
-
चुने, सूरखी आदि के मेल से बना हुआ मसाला, जिससे जमीन पक्की की जाती है
उदाहरण
. जातरूप मनिरचित अटारी । नाना रंग रुचिर गच ढारी । -
चूने सुरखी आदि से पिटी हुई जमीन , पक्का फर्श , लेट
उदाहरण
. महि बहुरंग रुचिर गच काँचा । जो बिलोकि मुनिवर रुचि राँचा । तुलसी (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—पीटना । - पक्की छत
-
संग जराहत या सिलखड़ी फूँककर बनाया हुआ चूना जिसे अँगरेजी में प्लास्टर आफ पैरिस कहते हैं
विशेष
. यह पत्थर राजपूताने और दक्षिण (चिंगलपेट, नेलौर आदि) में बहुत होता है । राजपूताने में खिड़की की जालियाँ बनाने में इसका उपयोग बहुत होता है । इस मसाले से मूर्तियाँ, खिल���ने आदि भी बहुत अच्छे बनते हैं ।उदाहरण
. दीवारों पर गच के फूलपत्तों का सादा काम अबरख की चमक सै चाँदी के डले की तरह चमक रहा था ।
गच के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगच के अंगिका अर्थ
विशेषण
- तेजी से
गच के अवधी अर्थ
संज्ञा
- चूने की जुड़ाई; फ़ा० गच, चूना
गच के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पक्का फर्श, चूने से पिटी भूमि, किसी कोमल वस्तु के धंसने का शब्द,
गच के मगही अर्थ
संज्ञा
- पक्का फर्श या सतह, पक्का फर्श बनाने का चूना-सुर्थी या सिमेंट-बालू का मसाला; मुलायम वस्तु में कड़ी अथवा नुकीली वस्तु के धंसने का शब्द
गच के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- रोड़ा-सुरखी आदिसँ पौटल व पक्का कएल तल
Noun
- plastered floor.
गच के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा