गड़

गड़ के अर्थ :

गड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गिद्ध की जाति का एक प्रकार का बहुत बड़ा पक्षी जो पुराणों में विष्णु का वाहन कहा गया है
  • सफेद रंग का एक प्रकार का जल-पक्षी जिसे पड़वा ढेक भी कहते हैं

गड़ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीढ़ीनुमा खेत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओट, घेरा, टोला, अन्तर, व्यवधान, खाई, एक मछली, मालवा का एक भाग, देशज लवण, साँभर नमक (3986)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत, कृषि योग्य सम- तल भूमि, पहाड़ खोदकर गड्ढा-सा बनाकर खेत बनने से 'गड्ढा', 'गड़ा' अथवा गड़ शब्द बोल-चाल की भाषा में प्रयुक्त हुआ, कुमाऊँनी की बोलियों में ध्वनि परिवर्तन के कारण 'गड़ो' रूप भी प्रचलित है (कु० को०ना०/76)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गढ़वाल (गढ़देश); 'गड़-कुमू-गढ़वाल और कुमाऊँ

गड़ के ब्रज अर्थ

गड़ि

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • धंसना

    उदाहरण
    . सु जात गडि पाइन बिछौना मखमल के ।

  • चुभना ; छिदना

    उदाहरण
    . क्यों न गडि जाहु गाइ गहिरी गड़ति जिन्हें ।

गड़ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किला, गढ़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा