गदा

गदा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गदा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गधा, गदराये हुए, ज्वार के भुट्टे, मुस्टिका, गधा, गदहा

गदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a club

गदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्राचीन अस्त्र का नाम जो लोहे आदि का होता है, इसमें लोहे का एक डंडा होता है जिसके एक सिरे पर खारी लट्टू लगा रहता है, इसका डंडा पकड़कर लट्टू की ओर से शत्रु पर प्रहार करते हैं
  • कसरत के उपकरणों में एक, जिसमें बाँस आदि के एक मज़बूत डंडे के सिरे पर पत्थर का गोला छेदकर लगाते और उसे मुगदर की भाँति भाँजते हैं

विशेषण

  • भिक्षुक, भिखमंगा, फ़क़ीर

    उदाहरण
    . गदा समझ के वो चुप था मेरी जो शामत आई। उठा और उठ के कदम मैंने पासबाँ के लिए। . सीकंदर और गदा दोऊ को एकै जानै।

गदा के अवधी अर्थ

संज्ञा,

  • प्राचीन हथियार जो हनुमान आदि योद्धा धारण करते थे

    उदाहरण
    . गदा मारब।

गदा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक हथियार विशेष

गदा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुद्गर, लोहे का बना एक पुराना हथियार जिसके एक सिरे पर नोंकदार बड़ा लट्टू बना होता है

गदा के गढ़वाली अर्थ

  • मुद्गर, मुगदर
  • a club, mace

गदा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्राचीन युद्ध का एक अस्त्र

गदा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का अस्त्र विशेष

    उदाहरण
    . दास मन नमै सदा। दाग कोप पको गदा।

गदा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्राचीन अस्त्र जिसमें डंडे के एक ओर बड़ा लट्टू लगा रहता था

गदा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काठक मुङरा जे पूर्वमे युद्धक हथिआर छल

Noun

  • mace, club

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा