ga.Daarii meaning in bundeli
गड़ारी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डरपोक, घुल्ला,
गड़ारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a pulley
- spool, reel
गड़ारी के हिंदी अर्थ
गड़ारी
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आड़ी धारी, आड़ी लकीरों की पंक्ति, गंड़ा, जैसे,—कनखजूरे की पीठ पर या रुपए की औंठ पर जो धारियाँ होती हैं, वे गड़ारियाँ कहलाती हैं
- गोल चरखी जिसपर रस्सी चढ़ाकर कुएँ से पानी खींचते हैं, घिरनी
- गोल लकीर; मंडलाकर रेखा
- मंडलाकार रेखा, गोल लकीर, वृत्त
- घेरा, मंडल, जैसे,—गड़ारीदार पायजामा
- घेरा; वृत्त; मंडल
- घिरनी के बीच का गहरा गड्ढा जिसमें रस्सी बैठाई जाती है
- एक घास जिसका साग बनाया जाता है
- गोल धारी या चिह्न; तिरछी रेखाएँ
- घिरनी; (पुली)
- एक प्रकार की घास
- यंत्र में लगे वे दाँतेदार चक्र जो कोई विशेष काम करते हैं या जिनके चलने से यंत्र के दूसरे भागों को गति मिलती है
- लकड़ी या धातु का मंडलाकार टुकड़ा जो छड़ आदि में डला रहता है और जिसके सहारे कोई चीज़ खींचते, चढ़ाते या उतारते हैं
- घेरा, मंडल, जैसे-गडारीदार पाजामा
- मंडलाकार रेखा, गोल लकीर, वृत्त
गड़ारी के अंगिका अर्थ
विशेषण
- क्यारी, घेरा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खेतों में या बगीचों में थोड़ी थोड़ी दूर पर दो छोटी मेढों की बीच भमि जिनमें बीज या पौधे बोये जाते है
गड़ारी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- गिरी , चरखी , घिरनी; मंडलाकार रेखा, घेरा; आडी लकीरों की पंक्ति ; एक प्रकार की घास विशेष
गड़ारी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे 'गड़ारी', कुएं के खंभे की घिरनी
गड़ारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा