gaddii meaning in braj
गद्दी के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
रूई भरे कपड़े का आसन
उदाहरण
. कहा भयो दिना चार गद्दी के सुसद्दी भए।
गद्दी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a cushion
- throne
- seat
- pack-saddle
- pad, lay
गद्दी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा गद्दा
- वह कपड़ा जो घोड़े, ऊँट आदि की पीठ पर काठी या जीन आदि रखने के लिए डाला जाता है
-
दुकान, व्यवसाय के मालिक आदि के बैठने का स्थान
उदाहरण
. इंद्र ने देवताओं के देखते मुझे अपनी गद्दी पर बिठाया। . सराफ़ की गद्दी, कलवार की गद्दी, महंत की गद्दी। - उत्तराधिकारी होना
-
किसी राजवंश की पीढ़ी या आचार्य की शिष्यपरंपरा
उदाहरण
. यह चार गद्दी के बाद इस वंश में कोई न रहेगा। . गुरु की चौथी गद्दी है। - कपड़े आदि की बनी हुई वह मुलायम तह जो किसी चीज़ के नीचे रखी जाय
- रुई भरा हुआ कपड़ा
- हाथ या पैर की हथेली
- एक प्रकार का मिट्टी का गोल बर्तन जिसमें छीपी रंग रखकर छपाई का काम करते हैं
- अधिक सम्मानित व्यक्ति को बैठने के लिए लगाया हुआ आसन
- बड़ा पद
गद्दी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगद्दी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगद्दी से संबंधित मुहावरे
गद्दी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- व्यवसायी के बैठने का स्थान, राजवंश या आचार्य की पीढ़ी की
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रूपये की गड्डी, राजा का आसन रूपये का तह तह पर जमा होना बिक्री का स्थान
गद्दी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा गद्दा
- राजा की कुर्सी या आसन
गद्दी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा गद्दा जिस पर दुकानदार या साहूकार बैठता है 2. राजा, मठाधीश आदि का पद. 3. सम्मानित व्यक्ति के बैठने के लिए लगाया हुआ आसन
गद्दी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आसन, सिंहासन, राजगद्दी
गद्दी के गढ़वाली अर्थ
गद् दी
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिमालयी क्षेत्र के पशुपालक, भेड़ चारक
- छोटा गद्दा
- घोड़े आदि की जीन
- दुकान के मालिक या व्यवसायी के बैठने का स्थान
- बड़ा पद,
- राजा का सिंहासन
- छोटा गद्दा; आसन, गद्दी; राजगद्दी
Noun, Masculine
- a tribe of shepherds; cushion or seat from which a merchant conducts his business; a royal seat
- cushion, a small mattress, a small mat, a small carpet, royal seat; a throne.
गद्दी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- सिन्दूर की पुड़ियाँ, बनियों का बिक्री का आढ़त
गद्दी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा गद्दा किसी व्यवसायी के बैठने का स्थान
- प्रतिष्ठित पद
- राज्य सिंहासन, राज्याभिषेक
गद्दी के मगही अर्थ
संज्ञा
- राजाओं के अभिषेक या राजकाज के समय बैठने का ऊँचा आसन, सिंहासन
- राजगद्दी, छोटा गद्दा
- घोड़ा, ऊँट, बैल आदि की पीठ पर का बिछावन
- सिंदूर की पुड़िया
- वंश अथवा शिष्य परंपरा
- ऊँचा पद अथवा ओहदा
- व्यवसायी के बैठने का स्थान
गद्दी के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोट गद्दा
- राजपीठ, राजपद
- सोन-चानीक थान
Noun, Feminine
- wag, mattress
- throne
- bar of gold/silver
गद्दी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- छोटा गद्दा, घोड़े, ऊँट आदि की पीठ पर बिछाने की जीन, बड़ी पदवी, राजसिहासन।
गद्दी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा