गधा

गधा के अर्थ :

गधा के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; पुल्लिंग

  • 'गदहा'
  • घोड़े की तरह का एक छोटा चौपाया पशु जिसे धोबी, कुम्हार आदि बोझ ढोने के लिए पालते हैं, गर्दभ, खर, वैशाखनंदन
  • घोड़े की तरह का, पर उससे छोटा, एक चौपाया

    उदाहरण
    . गधा खड़े-खड़े सोता है ।

  • नर गधा

    उदाहरण
    . धोबी ने दो गधी और एक गधा पाल रखा है ।

  • वह व्यक्ति जिसमें बुद्धि न हो या कम हो

हिंदी ; विशेषण

  • नासमझ , मूर्ख , कमअक्ल (ला॰)

गधा से संबंधित मुहावरे

गधा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गदहा गदर्भ

गधा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • घोड़े की जाति का एक चौपाया जो अधिकतर बोझ लादने के लिए पाला जाता है, रासभ
  • न समझ, मूर्ख, अहमक

गधा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े की जाति का एक चौपाया जो अधिकतर बोझ ढोने के लिए पाला जाता है, खर, राक्षस, मूर्ख, अल्पबुद्धि (वृ०हि०/360) (4054)

गधा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गधा; मूर्ख

Noun, Masculine

  • an ass, a donkey; a fool, stupid fellow.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा