गढ़ैया

गढ़ैया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गढ़ैया के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • गढ़ने वाला, रचने वाला

    उदाहरण
    . ब्रज-वधु कहैं बार-बार धन्य रे गया।


स्त्रीलिंग

  • छोटी तलैया , पोखरी

गढ़ैया के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • गढ़नेवाला, बनानेवाला, रचनेवाला

    उदाहरण
    . आनि धरयो नंद द्वार, अति ही सुँदर सुढार, ब्रजबधू देखै बार बार, सोभा नहिं बार पार धनि धनि धन्य है गढ़ैया—सूर (शब्द॰) । . पठयो है छपद छबीले कान्ह कैहूँ कैहूँ खोजिये खवास खासो कूबरी से बाल को । ज्ञान को गढ़ैया बिनु गिरा को पढ़ैया बार खाल को कढ़ैया सो बढ़ैया उर साल को ।

गढ़ैया के अवधी अर्थ

  • गढ़नेवाला, बनानेवाला; व्यं०पीटनेवाला, मारनेवाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा