गढ़

गढ़ के अर्थ :

गढ़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किला, दुर्ग, कोट, खाई, सं.स्त्री. गढ़ी

गढ़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाँई
  • किला , कोट

    उदाहरण
    . गढ़ पर बसहिं चार गढ़पती ।

  • युद्ध की सामग्री में लकड़ी का एक बड़ा संदूका या कोठरी , दबाबा

    विशेष
    . इसमें कुछ आदमियों को बैठाकर किले में डाल देते हैं । वे लोग उसमें बैठे हुए सुरंग खोदते हैं ।

गढ़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गढ़ से संबंधित मुहावरे

  • गढ़ जीतना

    क़िला जीतना, क़िले पर अधिकार करना

  • मुहावरा

    लक्षण या व्यंजना द्वारा सिद्ध वाक्य या प्रयोग जो किसी एक ही बोली या लिखी जानेवाली भाषा में प्रचलित हो और जिसका अर्थ प्रत्यक्ष (अभिधेय) अर्थ से विलक्षण हो, रूढ़ लाक्षणिक प्रयोग, किसी एक भाषा में दिखाई पड़नेवाली असाधारण शब्दयोजना अथवा प्रयोग, जैसे,—'लाठी खाना' मुहावरा है; क्योंकि इसमें 'खाना' शब्द अपने साधारण अर्थ में नहीं आया है, लाक्षणिक अर्थ में आया है, लाठी खाने को चीज नहीं है, पर बोलचाल में 'लाठी खाना' का अर्थ 'लाठी का प्रहार सहना' लिया जाता है, इसी प्रकार 'गुल खिलाना' 'घर करना', 'चमड़ा खींचना', 'चिकनी चुपड़ी बातें' आदि मुहावरे के अंतर्गत हैं, कुछ लोग इसे 'रोजमर्रा' या 'बोलचाल' भी कहते हैं

गढ़ के अंगिका अर्थ

गढ़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किला संमप्रभुता

गढ़ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किला दुर्ग; शक्ति का स्थान, केंद्र; महोबा, महोबा का दुर्ग (आल्हा में प्रसिद्ध)

गढ़ के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किला, दुर्ग. 2. शक्ति का केन्द्र

गढ़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केन्द्र, मुख्य स्थान; दुर्ग, किला, ठाकुरों के गढ़ या गढ़ी, किलेनुमा घर

Noun, Masculine

  • central place; fort, fortresses of chieftains.

गढ़ के ब्रज अर्थ

गढ़

पुल्लिंग

  • किला , दुर्ग , कोट

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • किसी चीज को काँट-छाँटकर बनाना या सुघटित करना

    उदाहरण
    . हरि सिंघासन संत पावरी, तिनकों नित प्रति गढ़ई ।

गढ़ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • किला, दुर्ग; ऊंची जगह पर बना विशाल भवन; राजा-महाराजाओं का महल; प्रभाव क्षेत्र; प्रवलता, बहुलता; सुरक्षित स्थान

गढ़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • किला, दुर्ग

Noun

  • citadel, castle, fort.

अन्य भारतीय भाषाओं में गढ़ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

किला - ਕਿਲਾ

गढ़ - ਗਢ

मुखथां - ਮੁਖਥਾਂ

गुजराती अर्थ :

गढ़ - ગઢ

केंद्रस्थान - કેંદ્રસ્થાન

मुख्य स्थान - મુખ્ય સ્થાન

उर्दू अर्थ :

क़िला - قلعہ

गढ़ - گڑھ

मरकज़ - مرکز

कोंकणी अर्थ :

किल्लो

मुखेल स्थान

केंद्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा