ga.Dhnaa meaning in hindi
गढ़ना के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; सकर्मक क्रिया
-
प्रस्तुत करना, उपस्थित करना
उदाहरण
. आछै सँजोग गोसाईं गढ़े । -
किसी सामग्री की काट छाँट या ठोंक ठाँककर कोई काम की वस्तु बनाना , सुघाटित करना , रचना , जैसे, = (क) सोनार दूकान पर गहने गढ़ता है , (ख) गढ़े कुम्हार, भरे संसार
उदाहरण
. तुलसी रही है ठाढ़ी, पाहन गड़ी सी काढ़ी; न जानै कहाँ ते आई कौन की को ही । - ठोंक ठाँककर सुडौल करना , तोड़कर या छील छालकर दुरुस्त करना , जैसे—इसमें गढ़ गढ़कर ईटें लगाई जायँगी
- बात बनाना , कपोल—कल्पना करना , झूठमूठ की बात खड़ी करना , जैसे,—गढ़ी हुई बात , बहाना गढ़ना , कथा गढ़ना, इत्यादि
- मारना , पीटना , ठोंकना , जैसे,—तुम खूब गढ़ जाओगे, तब मानोगे
- (लाक्षणिक-अर्थ) कल्पना में कुछ मान लेना; मन में बना लेना
गढ़ना से संबंधित मुहावरे
गढ़ना के अंगिका अर्थ
गढ़ना
क्रिया
- बनाना, मन गंड़त बात
गढ़ना के बुंदेली अर्थ
गढ़ना
सकर्मक क्रिया
- रचना, बनाना, सुधारना, बात बनाना, ठोंकना, मारना, कल्पना करना
अन्य भारतीय भाषाओं में गढ़ना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
घड़ना - ਘੜਨਾ
गुजराती अर्थ :
घडवुं - ઘડવું
उपसावीने कहेवुं - ઉપસાવીને કહેવું
उर्दू अर्थ :
घड़ना - گھڑنا
कोंकणी अर्थ :
घडप
बनवप
अतीरंजित
गढ़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा