गगरा

गगरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गगरा के मैथिली अर्थ

ध्वन्यनुकरण

  • छोट कलस

Onomatopoeia

  • small pitcher.

गगरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीतल, ताँवे, काँसे आदि का बना हुआ बड़ा घड़ा, कलसा

गगरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गगरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घड़ा, कलशा

गगरा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे, ताँबे आदि धातुओं का घड़ा

गगरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताँबे, पीतल या लोहे का बना घड़ा

गगरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बड़ा घड़ा , कलसा

    उदाहरण
    . जहाँ तहाँ लै लै धाए दूध-दधि गगरा ।

गगरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी या धातु का घड़ा, गागर; गुप्तधन; सोना, चाँदी या अन्य बहुमूल्य वस्तुओं को रखकर जमीन में सुरक्षा के लिए गाड़ने का बरतन

गगरा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन

  • घड़े।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा