गहर

गहर के अर्थ :

  • अथवा - गहिर

गहर के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देर
  • देर, विलंब

    उदाहरण
    . गहर जनि लावहु गोकुल जाइ । तुमहिं बिना व्याकुल हम होइ हैं यदुपति करी चतु- राइ ।


संस्कृत ; विशेषण

  • गहरा

    उदाहरण
    . लज्जित ह्वै धँसि गईं जल गहरैं । उठत जु तामैं दुति की लहरै ।

  • १०. पृथ्वी-तल में पाया जानेवाला कोई ऐसा गहरा गड्ढा, जो प्राकृतिक कारणों से बना हो
  • ऊँची और भारी, जोर के साथ, मंद्र (आवाज वा ध्वनि)

    उदाहरण
    . गज्जि गहर नीसांन अग्गि अगबान विछुट्टिय । दरिया दधि किय मथन भोम फट्ठिय खह तुट्ठिय ।

गहर के अवधी अर्थ

गहिर

विशेषण

  • गहरा

गहर के बघेली अर्थ

गहिर

विशेषण

  • गहरा, वजनी, वजनदार

गहर के ब्रज अर्थ

गहिर

स्त्रीलिंग

  • देर , विलंब

    उदाहरण
    . हूँ पहर गहर तिहि भयो और ।


  • गंभीर
  • बहुत नीचा, तेज़, उग्र, घना
  • घनिष्ठ

गहर के मगही अर्थ

गहिर

विशेषण

  • जिसकी थाह या तल बहुत नीचे हो, नीचे झुकता हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा