गहरवार

गहरवार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - गहिरबार

गहरवार के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षत्रियों की एक जाति
  • केशव के आश्रयदाता राजाओं का वंश

    उदाहरण
    . गहरबार कुल कलस ईस-अंसावतार गनि।

  • पंख विशेष

    उदाहरण
    . गहरवार कासीस रबि।

गहरवार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक क्षत्रिय वंश

    विशेष
    . इस वंश के लोग गोरखपुर और गाजीपुर से लेकर कन्नौज तक पाए जाते हैं। ये लोग अपना आदिस्थान प्रायः काशी बतलाते हैं। जयचंद से चार पाँच पीढ़ी पहले के चंद्रदेव और महीपाल आदि कन्नौज के राजा गहरवार थे, ऐसा शिलालेखों से पाया जाता है। बुँदेलखंड के बुँदेले क्षत्रिय भी अपने को काशी के गहरवार वंश से उत्पन्न बतलाते हैं।

गहरवार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक क्षत्रिय वंश

गहरवार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक क्षत्रीय जाति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा