ग़ैर

ग़ैर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ग़ैर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • stranger, other
  • (prefix) non-, un-, in-

ग़ैर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अन्य, दूसरा
  • अपने कुटुंब या समाज से बाहर का (व्यक्ति), अजनबी, पराया

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग विरुद्ध अर्थवाची उपसर्ग के समान भी होता है । जिसे विशेषण शव्द के पहले यह लगाया जाता है उसका अर्थ उलटा हो जाता है, जैसे,—गैरमुमकिन, गैर मुनासिब, गैरहाजिर

    उदाहरण
    . आप कोई गैर तो हैं नहीं, फिर आपसे क्यों बात छिपावें। . चीनी लोग गैर आदमी को अपने देश में नहीं आने देते थे ।

  • अपने कुटुम्ब या समाज से बाहर का
  • दूसरे का या दूसरे से संबंधित
  • पराया; बेगाना; अन्य; दूसरा
  • कोई और; अपने परिवार से बाहर का
  • बदला हुआ
  • जिसके साथ आत्मीयता का संबंध न हो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह जिसे हम अपना नहीं समझते
  • अपने कुटुम्ब या समाज से बाहर का व्यक्ति
  • अत्याचार , अनुचित बर्ताव , अँधेर

    उदाहरण
    . आवत हैं हम कछु दिन माहीं । चलै गैर तिनकी तब नाहीं । . मेरे कहे मेर करु, सिवा जी सों बैर करि गैर करि नैर निज नाहक उतारे तैं । —भूषण (शब्द॰) ।

ग़ैर के अंगिका अर्थ

गैर

विशेषण, पुल्लिंग

  • पराया, मुसीबत

ग़ैर के अवधी अर्थ

गैर, गयर

विशेषण

  • दूसरा

ग़ैर के कन्नौजी अर्थ

गैर

विशेषण

  • दूसरा, अन्य
  • बेगाना, पराया
  • भिन्न, बदला हुआ

ग़ैर के कुमाउँनी अर्थ

गैर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गहराई, पहाड़ के मध्य की गहराई अथवा छोटी घाटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहाड़ों के बीच गहरे स्थान की ओर ढलान में सीढ़ी- नुमा खेतों का सिलसिला 'गैर' कहलाता है, गहरा से 'गैहरा' और फिर 'गैरा' या 'गैर' बना हो सकता है (4024)

ग़ैर के गढ़वाली अर्थ

गैर

विशेषण

  • पराया, अन्य, दूसरा

Adjective

  • alien, other, different.

ग़ैर के बुंदेली अर्थ

गैर

विशेषण

  • अन्य दूसरे

ग़ैर के ब्रज अर्थ

गैर

पुल्लिंग

  • ठौर , स्थान

    उदाहरण
    . तौ न कहूँ गैर जी को ।


विशेषण

  • अन्य , दूसरा ; रहित

ग़ैर के मगही अर्थ

गैर

संज्ञा

  • गर्मी के दिनों में उठने वाली घूल भरी तेज आंधी, अंधड़; अंधेर, उत्पात; विरोध या निषेध का सूचक शब्द

ग़ैर के मैथिली अर्थ

गैर

विशेषण

  • इतर, अन्य

Adjective

  • other.

    उदाहरण
    . गैरमजरुआ, गैरहाजिर, गैरजबाबदेही आदि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा