गजक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • शराब पीने के बाद मुँह का जायका ठीक करने के लिये जो चटपटी चीज खाई जाती है

    उदाहरण
    . तेग या तिहारी मतवारी है अष्टक तो लौं, जौ लौं गजराजन की गजक कर नहीं ।


स्त्रीलिंग

  • तिल और गुड़ या चीनी से बनने वाली एक मिठाई

गजक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sweetmeat prepared from sesame seed and sugar

गजक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चीज जो शराब आदि पीने के बाद मुँह का स्वाद बदलने के लिये खाई जाती है, जैसे,—कबाब, पापड़, दालमोठ, सेव, बादाम, पिस्ता आदि शराब के बाद, और मिठाई, दूध, रबड़ी आदि अफीम या भंग के बाद, चाट
  • तिलपपड़ी, तिलशकरी
  • नाश्ता, जलपान
  • चटपट खा जाने की चीज

गजक के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मिठाई

गजक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गज़क. गुड़ या चीनी का पाग बनाकर उसमें अन्न के दाने, सूखे मेवे आदि डालकर बनाई जाने वाली एक प्रकार की पपड़ी, तिल पपड़ी

गजक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गजक, चीनी या गुड़ की तिल से बनाई गयी पट्टिका जैसी मिठाई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक मुट्ठी में आने वाली सामग्री, गजैक भी प्रयुक्त (कु०को० ना०/75)

गजक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिली और गुड़ या शक्कर से बनी मिठाई की टिकिया

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा