gajar meaning in braj
गजर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
वह घंटा जो ४, ८, १२ बजाने के बाद ही बजाया जाता है
उदाहरण
. बोले तमचुर चार्यो जाय को गजर भार्यो, पौन भयो सीतल तमि ते ममता गई । - गाजर
गजर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the chimes (generally rung after every four hours)
- morning-bells
गजर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पहर पहर पर घंटा बजने का शब्द, पारा
उदाहरण
. पहरहि पहर नजर नित होई । हिया निसोगा जान न कोई । -
घंटे का वह शब्द जो प्रातःकाल चार बजे होता है, सबेरे के समय का घंटा
उदाहरण
. फजर को गरज बजाऊँ तेरे पास मैं । - जगाने की घंटी, जगौनी, अलारम
- चार, आठ और बारह बजने पर उतनी ही बार जल्दी जल्दी फिर घंटा बजने का शब्द
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लाल और सफेद मिला हुआ गेहूँ
गजर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगजर के कन्नौजी अर्थ
गाजर
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक मीठा मूल जो कच्चा, अचार और मुरब्बे आदि के रूप में खाया जाता है
गजर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घण्टे की लगातार और सघन रूप से बजने की क्रिया, पहर-पहर पर घंटा बजने का शब्द, पारी
गजर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा