gajdant meaning in hindi
गजदंत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हाथी का दाँत
उदाहरण
. गजदंत की तस्करी करने वाले पकड़े गए। - एक प्रकार का घोड़ा जिसके दाँत हाथी के दाँतों की तरह मुँह के बाहर ऊपर की ओर निकले रहते हैं
- एक दाँत के ऊपर निकला हुआ दूसरा दाँत
- गणपति का एक विशेषण
- वह खूँटी जो दीवार में कपड़े आदि लकटाने के लिए गाड़ी जाती है
-
नृत्य में एक प्रकार का भाव प्रकट करने की मुद्रा जिसमें दोनों हाथ सीधे करके कंधे के पास लाते हैं और हाथ की उँगलियों को साँप के फन की तरह बनाकर आगे की ओर झुकाते हैं
विशेष
. प्राचीन काल में नृत्य का यह भाव उस समय दिखलाया जाता था, जब विवाह के उपरांत कन्या को वर ले जाता था। इसके अतिरिक्त झूलते अथवा वृक्ष आदि उखाड़ने की मुद्रा दिखलाने के समय भी इसका व्यवहार होता था।
गजदंत के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथी दाँत
गजदंत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा