गला

गला के अर्थ :

गला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर का वह अवयव जो सिर को धड़ से जोड़ता है , गरदन , कंठ

    विशेष
    . इसके अंदर एक पतली नाली रहती है जिससे होकर भोजन किया हुआ पदार्थ तथा श्वास द्वारा खींची हुई वायु पेट में जाती है । नाभिमूल से नाद के साथ उठी हुई वायु इसी में से होकर मुख के भिन्न भिन्न स्थानों में टकराती हुई भिन्न भिन्न प्रकार की ध्वनि उत्पन्न करती है ।

  • गले का स्वर , कंठस्वर , जैसे—उसे भगवान ने अच्छा गला दिया है
  • आँगरखे, कुरते आदि की काट में कपड़े का वह भाग जो गले पर पड़ता है , गरेबान , क्रि॰ प्र॰—काटना , —कता करना
  • बरतन का वह तंग या पतला भाग जो उसके मुँहड़े के नीचे होता है , जैसे—घड़े का गला, लोटे का गला
  • चिमनी का कल्ला , बर्नर

गला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गला से संबंधित मुहावरे

  • गला आना

    गले के अंदर छाला पड़ना, सूजन होना

  • गला उठाना या गला करना

    बच्चों के गले में उँगली डालकर या रूमाल बाँधकर उनके बढ़े हुए कौवे को ऊपर को दबाना जिसमें वह अपने ठिकाने पर आ जाय , घंटी बैठाना

  • गला कटना

    गरदन कटना, धड़ से सिर जुदा होना

  • गला कटवाना

    लोगों के कहने से या अपनी इच्छा से कोई ऐसा काम करना जिससे अपनी बड़ी हानि हो

गला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • neck
  • throat
  • gullet
  • voice
  • collar (of a garment)
  • neck of a pot

गला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गला, कंठ

गला के कन्नौजी अर्थ

गलो, गले

विशेषण

  • अत्यधिक पका हुआ. 2. सड़ने की स्थिति में आया हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंठ
  • सुर, आवाज
  • अँगरखे आदि का गरेबान

गला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुआ, शुक पक्षी

गला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्दन, कण्ठ, गले का स्वर, कुर्ते आदि के गले पर का भाग, ऊपर का भाग

गला के ब्रज अर्थ

  • कंठ

पुल्लिंग

  • गर्दन , कंठ

गला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • शरीर के धड़ और सिर को जोड़ने वाला अंग, गरदन, कंठ; गले की आवाज या ध्वनि, कंठ स्वर; सांस लेने, आवाज निकालने तथा भोजन को आमाशय में पहुँचाने का मुँह के अंदर का छेद; कुर्ता, गंजी, कमीज आदि का गरेबान; किसी वर्तन के मुँह के नीचे का सँकरा भागः (अ. गल्ला) दे. 'ग

गला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कण्ठ, गर
  • कण्ठस्वर
  • गरदनि

Noun

  • throat.
  • voice.
  • neck.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा