गलीचा

गलीचा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

गलीचा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कालीन

गलीचा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a carpet

गलीचा के हिंदी अर्थ

ग़लीचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का खूब मोटा बुना हुआ बिछौना जिसपर रंग-बिरंगे बेल बूटे बने रहते हैं और घने बालों की तरह सूत निकले रहते है , दे॰ 'कालीन'

    विशेष
    . अब तक फारस, दमिश्क आदि से ऊन के गलीचे आते हैं । अब यह सूती भी बनाया जाता है ।

  • कहारों की बोली में कँकड़ीली भूमि

गलीचा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत या ऊन के धागे से बुना हुआ मोटा बिछौना, कालीन

गलीचा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कालीन

Noun, Masculine

  • carpet.

गलीचा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कालीन

    उदाहरण
    . गहब गलीचा अरु गुलगुली गिलमैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा