ग़लीज़

ग़लीज़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ग़लीज़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dirty, filthy

ग़लीज़ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • गँदला, मैला
  • नापाक, अशुद्ध, अपवित्र
  • मैला कुचैला, मलिन, गंदा, दुर्दशाग्रस्त

    उदाहरण
    . मीत न नीति गलीत ह्वै जो धरिये धन जोरि । खाए खरचे जौ जुरै तौ जोरियै करोरि ।

  • गलत, मिथ्या
  • जो धर्मानुसार पवित्र न हो
  • जो स्वच्छ न हो या जिस पर मैल, धूल आदि हों
  • गंदा; मैला; मलिन; नापाक; अशुद्ध; अपवित्र
  • अपवित्र, अशुद्ध, नापाक, कूड़ा-कर्कट, गंदा, गंदगी, मल-मूत्र, गॅदला, मैला, मल, पाख़ाना, गाढ़ा, निविड़, प्रगाढ़, सघन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कूड़ा करकट , गंदी वस्तु , मैला , गंदगी
  • पाखाना , मल , विष्ठा

ग़लीज़ के अवधी अर्थ

गलीज

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गंदगी; गंदी वस्तु

ग़लीज़ के कन्नौजी अर्थ

गलीज

विशेषण

  • गंदा, मैला

ग़लीज़ के बुंदेली अर्थ

गलीज

विशेषण

  • मैला

ग़लीज़ के ब्रज अर्थ

गलीज

विशेषण

  • गँदला ; अपवित्र

ग़लीज़ के मगही अर्थ

गलीज

विशेषण

  • सड़ा-गला, गंदगी से भरा, मैला

ग़लीज़ के मैथिली अर्थ

गलीज

विशेषण

  • गन्दा

Adjective

  • dirty (spot).

ग़लीज़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा