गमला

गमला के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

गमला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a flower-pot

गमला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाँद के आकार का मिट्टी या धातु आदि का बना हुआ एक प्रकार का पात्र जिसमें फूलों के पेड़ और पौधे लगाए जाते हैं
  • लोहे, चीनी मिट्टी का बना हुआ एक प्रकार का बरतन जिसमें पाखाना फिरते हैं, कमोड़

गमला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटा गुथने का बर्तन, फूल पौधा लगाये जाने वाला मिट्टी का पात्र

गमला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का बर्तन जिसमें फूल लगाया जाता है

गमला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी का पात्र जिसमें फूल का पौधा लगाया जाता है

गमला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पात्र जिसमें पौधे लगाते हैं

गमला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा पौधा लगाने का बरतन; हलवाई वगैरह का सामान रखने का बरतन

गमला के मैथिली अर्थ

  • दे. घमला

अन्य भारतीय भाषाओं में गमला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गमला - ਗਮਲਾ

गुजराती अर्थ :

कूंडुं - કૂંડું

उर्दू अर्थ :

गमला - گملا

कोंकणी अर्थ :

कुंडी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा