गंड

गंड के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

गंड के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • गाल
  • एक निन्दित काल जाहिमे जनमब अशुभ मानल जाइत अछि

Noun, Classical

  • cheek.
  • a period during which birth of child is considered unlucky.

गंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपोल , गाल
  • कनपटी
  • गाल से कनपटी तक का भाग
  • ज्योतिष के अनुसार ज्येष्ठा, श्लेष्पा और रेवती के अंत के पाँच दंड और मूल, मघा तथा अश्विनी के आदि के तीन दंड

    विशेष
    . इसमें उत्पन्न होनेवाले लड़के को दुषित मानते हैं । लोगों का विश्वास है कि गंड में उत्पन्न लड़के का मुँह पिता को नहीं देखना चाहिए । दिन में ज्येष्ठा और मूल का गंड, रात में श्लेषा और मद्य का गंड तथा सायंकाल, प्रातःकाल रेवती और अश्विनी का गंड अधिक दोषकारक माना जाता है; और इनमें उत्पन्न बालक क्रम सें पिता, माता, और अपना घातक माना गया है ।

  • गंडा जो गले में पहना जाता है
  • फोड़ा
  • चिह्न , लकीर , दाग
  • गोल मंहलाकार चिह्न या लकीर , गराड़ी , गंडा ९
  • गाँठ , ग्रंथि , (लाक्ष॰, शरीर की नाड़ी)

    उदाहरण
    . नव गज दस गज गज उगनीसा पुरिया एक तनाई । सात सूत दे गंड बहत्तरि पाट लगी अधिकाई ।

  • बीथी नामक नाटक का एक अंग जिसमें सहसा प्रश्नोत्तर होते हैं
  • घेघा (को॰)
  • योद्धा , (को॰)

गंड के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चकिया को स्थापित करने का स्टैण्ड, आटा पीसने की हाथ-चक्की के चारों ओर इकट्ठा करने के लिए बना हुआ मिट्टी का घेरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीतल का बड़ा बर्तन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ चक्की के चारों ओर बनायी जाने वाली मिट्टी की कुंडी जिसमें आटा इकट्ठा होता है

गंड के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कपोल , गाल

    उदाहरण
    . परसत कर गंड बाहु मानि भाग री ।

  • कनपटी; गंडा ; फोड़ा; चिह्न; गाँठ ; गैंडा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा