गंदा

गंदा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

गंदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dirty, filthy
  • morbid

गंदा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें मैल लगा हो, गंदगी से युक्त, मैला, मलिन

    उदाहरण
    . बरसात में नदियों का पानी गंदा हो जाता है।

  • नापाक, अशुद्ध, विषाक्त

    उदाहरण
    . एक मछली सारे तालाब को गंदा करती है।

  • घिनौना, घृणित,निंदनीय

    उदाहरण
    . तुम्हारी गंदी आदत नहीं जाती।

  • जिसका चाल-चलन या आदत, स्वभाव आदि अच्छा न हो

    उदाहरण
    . गंदे बच्चों के साथ मत खेलो ।

गंदा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गंदा से संबंधित मुहावरे

गंदा के अवधी अर्थ

विशेषण

  • मैला, अपवित्र

गंदा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • धूल, मिट्टी आदि से युक्त, मैला
  • दूषित, निंदनीय

गंदा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मलिन, मैला

Adjective

  • dirty. filthy.

अन्य भारतीय भाषाओं में गंदा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गंदा - ਗੰਦਾ

मैला - ਮੈਲਾ

गुजराती अर्थ :

गंदुं - ગંદું

अशुद्ध - અશુદ્ધ

मेलुं - મેલું

उर्दू अर्थ :

गंदा - گندہ

कोंकणी अर्थ :

घाणेरडो

धुळकट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा