गंध

गंध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गंध के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खुशबू / बदबू अप्रिय या प्रिय बास, बू

Noun, Feminine

  • odour, stink, fragrance, smell, bad smell, stench.

गंध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • smell, odour

गंध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बास, महक, ख़ुशबू

    विशेष
    . न्याय या वैशेषिक में गंध को पृथिवी का गुण और घ्राण या नासिका का विषय कहा है । यद्यपि साधारण भेद दो हैं—सुगंध और दुर्गंध, पर शास्त्रकारों ने इसके प्रधान दस भेद किए है । (क) इष्ट, जैसे कस्तूरी आदि की । (ख) अनिष्ट, जैसे मुर्दें आदि की । (ग) मधुर; जैसी मधु, फूल आदि की । (घ) अम्ल, जैसी आम, आँवले की । (च) कटु, जैसी मिर्च आदि की । (छ) निहारी, जैसी हींग आदि में । (ज) संहत, जैसी चित्रगंध की । (झ) स्निग्ध जैसी घी की । (ट) रूक्ष, जैसे सरसों राई आदि की । (ठ) विशद, जैसी चावल आदि की ।

  • सुगंध , सुवास

    विशेष
    . इसे लोगों ने पाँच प्रकार की माना है । (क) चूर्णाकृत, (ख) घृष्ट, (ग) दाहाकर्षित (घ) संम��्दज और (ङ) प्राण्योंगेदभव । ३

  • सुगंधित द्रव्य जो शरीर में लगाया जाय , जैसे,—चंदन आदि का लेप
  • लेश , अणुमात्र , संस्कार , संबंध , जैसे, — उसमें भलमंसाहत की गंध भी नहीं है

    उदाहरण
    . जेहि धंध जाकर मन बसे सपने सूझ सो गंध । तेहि कारन तपसी तप साधहि करहि प्रेम चित वंध । जायसी (शब्द॰) । ५

  • गंधक
  • शोभांजन , सहिजन
  • किसी स्थान, परिस्थिति आदि की सामान्य स्थिति या वातावरण और इसका लोगों पर पड़नेवाला प्रभाव

    उदाहरण
    . आपकी बातों से विद्रोह की गंध आ रही है ।

  • वायु में मिले हुए किसी वस्तु के सूक्ष्म कणों का प्रसार जिसका ज्ञान या अनुभव नाक से होता है

    उदाहरण
    . जंगल से गुजरते समय जंगली पुष्पों की गंध आ रही थी ।

  • पृथ्वी तत्व का गुण
  • सूँघने पर होने वाली अनुभूति
  • चंदन, केशर आदि का लेप
  • ख़ुशबूदार पदार्थ, इत्र (परफ़्यूम)
  • बहुत थोड़ा या नाम मात्र का अंश लेशमात्र
  • कुछ विशिष्ट पदार्थों के सूक्ष्म कणों का वायु के साथ मिलकर होनेवाला वह प्रसार जिसका अनुभव या ज्ञान नाक से होता है वास (ओडर) विशेष-हमारे यहाँ गंध को पृथ्वी का गुण माना गया है

गंध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गंध के अंगिका अर्थ

गन्ध

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुगंध

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुगन्ध

गंध के अवधी अर्थ

गन्ह, गन्हि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुर्गंध, महक

गंध के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुछ निश्चित पदार्थों के सूक्ष्म कणों का वायु के साथ मिलकर होने वाला वह प्रसार जिसका अनुभव नाक से होता है

गंध के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बास, बू

गंध के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुगन्ध, महक, खुशबू, बास, बू.हवा

गंध के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बास , बू ; पृथ्वी तत्व का गुण ; सुगंध ; सुगंधित द्रव्य

  • गुँथना

गंध के मैथिली अर्थ

गन्ध, गन्ध+

संज्ञा

  • महक; सौरभ

  • दे. गन्ह+

Noun

  • smell, odour

अन्य भारतीय भाषाओं में गंध के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बू - بو

ख़ुशबू - خوشبو

पंजाबी अर्थ :

बो - ਬੋ

गंध - ਗੰਧ

सुगंध - ਸੁਗੰਧ

गुजराती अर्थ :

गंध - ગંધ

वास - વાસ

सुगंध - સુગંધ

कोंकणी अर्थ :

गंध

वास

परमळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा