gandharv vivaah meaning in english
गंधर्व विवाह के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- one of the eight recognized types of marriages prescribed by the Hindu law-giver मनु, entailing mutual pledge between the lover and the beloved in the presence of respectable people
गंधर्व विवाह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हिंदू धर्म-शास्त्रों के अनुसार आठ प्रकार के विवाहों में से एक जिसमें वर तथा कन्या अपनी इच्छा से एक दूसरे का वरण करते हैं
उदाहरण
. आज का प्रेम विवाह पौराणिक गंधर्व विवाह का ही एक रूप है। - वह विवाह जिसे वर-कन्या परस्पर प्रेम से प्रेरित होकर करते हैं, प्रेम विवाह
गंधर्व विवाह के ब्रज अर्थ
गंधर्वविवाह, गंधर्ब विवाह, गंध्रबविवाह
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिंदू धर्म-शास्त्रों के अनुसार आठ प्रकार के विवाहों में से एक जिसमें वर-वधू स्वेच्छा से एक दूसरे का वरण करते हैं
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा