ga.ndhiyaa meaning in hindi

गँधिया

  • स्रोत - हिंदी

गँधिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुबरैले की जाति का एक छोटा कीड़ा जो बरसात के दिनों में रात को उड़ता है और बहुत दुर्गंध करता है
  • हरे रंग का एक कीड़ा जो भुनगे के आकार का होता है और धान-मक्के आदि की फ़सल को हानि पहुँचाता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाँधी नाम की बरसाती घास, गंध-प्रसारिणी नामक लता

    विशेष
    . एक बरसाती घास, इसकी पत्तियाँ पतली-पतली होती हैं और इसके बीच में एक सींक निकलता है। यह उत्तरी भारत के मैंदानों में नीची उपजाऊ भूमि में होती है। बुंदेलखंड में भी यह बहुत मिलती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा