गंगधर

गंगधर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - गंगाधर, गंगधारी, गंगाधारी
  • देखिए - गंगोदक

गंगधर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंगा को धारण करने वाले, शिव

    उदाहरण
    . दिप मुंडमाला कहैं गंगधारी।

गंगधर के हिंदी अर्थ

गंगाधर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सृष्टिनाशक हिन्दू देवता, शिव, महादेव

    उदाहरण
    . गिरिवर- घर अरु गंगधर चरन सरन सिर नाई।

  • समुद्र
  • एक औषध का नाम

    विशेष
    . यह नागरमोथा, मोचरस, आदि को योग से बनती है और संग्रहणी रोग में दी जाती है। इसे 'गंगाधर रस' भी कहते हैं।

  • चौबीस अक्षरों का एक वर्णवृत्त, एक वर्णिक छंद, खंजन छंद

    विशेष
    . इसके प्रत्येक चरण में आठ रगण होते हैं। इसे गंगोदक भी कहते हैं।

  • देखिए : 'गंगोदक'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महादेव, शंकर

गंगधर के अंगिका अर्थ

गंगाधर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव

गंगधर के कन्नौजी अर्थ

गंगाधर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बूँदी का राजा. ( आ० )

गंगधर के गढ़वाली अर्थ

गंगाधर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिवजी के अनेक नामों में से एक नाम

Noun, Masculine

  • a name of Shiva

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा