गंगाजल

गंगाजल के अर्थ :

गंगाजल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गंगा नदी का जल; पीने का पानी, देवताओं पर चढ़ाने का पानी, मरणासन्न व्यक्ति को अपनों द्वारा दिया गया पानी

गंगाजल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sacred water of the Ganges

गंगाजल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गंगा का पानी
  • एक कपड़े का नाम जो बारीक और सफेद रंग का होता है, पश्चिम में लोग इसकी पगड़ी बाँधते हैं

    उदाहरण
    . गंगाजल की पाग सिर सोहत श्री रघुनाथ । शिव सिर गंगाजल किंधौ चंद्र चंद्रिका साथ ।

गंगाजल के कन्नौजी अर्थ

गंगा जल

  • गंगा जल, पवित्र

गंगाजल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंगा का पवित्र जल

Noun, Masculine

  • holy water of Ganga.

गंगाजल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंगा का पवित्र जल, इसमें कभी कीड़े नहीं पड़ते है( सा.श.)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा