गंगा जमुनी

गंगा जमुनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गंगा जमुनी के कन्नौजी अर्थ

  • दो रंगा, काला उजला, मिला जुला

गंगा जमुनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • made up of two colours or two metals (like gold and silver)

गंगा जमुनी के हिंदी अर्थ

गंगाजमुनी

विशेषण

  • मिलाजुला, संकर, दो- रंगा
  • सोने चाँदी, पीतल ताँबे आदि दो धातुओं का बना हुआ, सुनहले रूपहले तारों का बना हुआ, जिसपर सोने चाँदी दोनों का काम हो
  • काला उजला, स्याह सफेद, अबलक
  • गंगा और यमना के मेल की तरह दोतरह का या दो रंगों का, जैसे-गंगा-जमनी दाल = (केवटी दाल); गंगा-जमुनी साड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान का एक गहना
  • ज़रदोज़ी का ऐसा काम जिसमें सुनहले और रुपहले दोनों रंग के तार हों
  • वह दाल जिसमें अरहर और उर्द की दाल मिली हो, केवटी दाल
  • जरतारी का ऐसा काम जिसमें सुनहले और रुपहले दोनों रंग के तार हों
  • अफीम मिली हुई भाँग, अफीम से युक्त भाँग की सरदाई (बनारस)

गंगा जमुनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने चाँदी का बर्तन

गंगा जमुनी के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • धातु (सोना, चाँदी) का बनाया काम चढ़ा पात्र जिससे सुगंधित जल छिड़कते हैं, इत्रदान, गुलाबपाश
  • काला-उजला, श्याम-श्वेत, मिला-जुला, दो धातुओं का बना

गंगा जमुनी के मैथिली अर्थ

गङ्गा-जमुनी

  • दे. गाङजमुनी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा