गंगासागर

गंगासागर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गंगासागर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तीर्थ जो उस स्थान पर है जहाँ गंगा समुद्र में गिरती है, गंगा नदी तथा सागर का संगम स्थल

    विशेष
    . कहते हैं यहाँ कपिल मुनि का आश्रम था और यहीं सगर के पुत्रों को उन्होंने भस्म किया था। यह स्थान कोलकाता से अस्सी मील दक्षिण-पूर्व सुंदरबन में है, जहाँ मकर की संक्रांति के दिन बड़ा मेला लगाता है।

  • मोटे कपड़े की छपी हुई ज़नानी धोती जो 17-18 हाथ लंबी होती है
  • एक प्रकार की बड़ी टोंटीदार झरी जो हाथ धुलाने के काम आती है, पानी परोसने का एक टोंटीदार बरतन
  • एक प्रकार की बड़ी झाड़ी

गंगासागर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीर्थस्थल, वह स्थान जहाँ गंगा समुद्र से मिलती है

गंगासागर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ गंगा नदी समुद्र में मिलती है
  • ताँबे का टोंटीदार बड़ा लोटा

गंगासागर के ब्रज अर्थ

  • वह स्थान जहाँ गंगा समुद्र में मिलती हैं और जो हिन्दुओं का तीर्थ है

गंगासागर के मैथिली अर्थ

गङ्गा-सागर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंगा नदी और सागर का संगम स्थल
  • एक परिधान

Noun, Masculine

  • the holy confluence of Ganga and bayof Bengal
  • a garment

गंगासागर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गंगा नदी के समुद्र में मिलती है वहाँ का तीर्थ, एक टोटींदार पानी की झारी या बड़ा गंगाल नामक पात्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा