गञ्ज

गञ्ज के अर्थ :

गञ्ज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बजार
  • ढेर, पुञ्ज

Noun

  • market, mart.
  • pile, hoard.

गञ्ज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • baldness

गञ्ज के हिंदी अर्थ

गंज

फ़ारसी, संस्कृत, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक रोग का नाम जिसमें सिर के बाल उड़ जाते हैं और फिर नहीं जमते, चाईं, चँदलाई, खल्वाट, बुर्का
  • सिर का एक रोग जिसमें सिर में छोटी छोटी फुंसियाँ निकलती रहती है और जल्दी अच्छी नहीं होतीं, बालखोरा
  • खाजाना, कोष
  • ढ़ेर, अंबार, राशि, अटाला, क्रि॰ प्र॰—लगाना
  • समूह, झुँड़, ज॰,—कै निदरहु कै आदरहु सिंहंहि स्वान सियार, हरष बिषाद न केसरिहि कुंजर गंजनिहार, — तुलसी (शब्द॰)
  • वह स्थान जहाँ अन्न आदि रखा जाय, गल्लाखाना अंबारखाना, कोठी, भंड़ार
  • गल्ले की मंड़ी, गोला, हाट, बाजर
  • वह आबादी जिसमें बनिए बसाए जाते हैं और बाजार लगता है, जैसे, —पहाड़गंज, रायगंज
  • मद्यपात्र
  • मदिरालय, कलवरिया
  • वह चीज जिसमें बहुत सी काम की चीजों एक साथ एकत्र हों, जैसें;—एक बरतन दो गगरे या बाल्टी के आकार का होता है औरौ जिसमें रसोई वनाने के बहुत से बरतन होते है, गंज कहलाता है, इसी प्रकार वह चाकू जिसमें चाकू कैची मोचने आदि बहुत सी चोजें होती हैं, गंज कहलाता है
  • अवज्ञा, तिरस्कार
  • गोशाला, गोठ
  • एक मोठी लता जिसमें नीचे की और झुकी हुई टहनियाँ निकलती है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ सीकों में लगती हैं और चार से आठ इंच तक लंबी, सिरे की ओर चौड़ी, दलदार और चिकनी होती हैं, इसमें पाँच सात इंच लंबी, एक इच मोटी फलियाँ लगती हैं, जिनपर रोंई होती हैं । टहनियों से रोशा निकलता है और पत्तियाँ चौपायों की खिलाई जाती हैं । यह लता जंगल के पेड़ों को बहुत हानि पहुँचाती है और देहरादून से लेकर गोर- खपुर और बुँदेलखंड़ तक पाई जाती है । इसे गोंज भी कहते हैं ।

गञ्ज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गञ्ज के अवधी अर्थ

गंज

संज्ञा

  • ढेर

गञ्ज के कन्नौजी अर्थ

गंज

फ़ारसी

  • कुछ नामों के अन्त में प्रत्यय के रूप में लगकर ऐसी बस्तियों या बाजारों का वाचक शब्द, जहाँ बनिये अधिक रहते हों या व्यापार करते हों

गञ्ज के बुंदेली अर्थ

गंज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढेर, समूह, हाट-बाजार, अनाज की मण्डी, गले का आभूषण, रोग जो सिर पर होता है

गञ्ज के ब्रज अर्थ

गंज

पुल्लिंग

  • सिर के बाल उड़ाने वाला रोग

    उदाहरण
    . गंजन को गंज गोल गुंबज गजब को ।


पुल्लिंग

  • खजाना ; राशि , ढेर ; अनाज रखने का कोठा , खत्ती ; समूह

    उदाहरण
    . गंजन को गंज गोल गुंबज गजब को।


सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, अकर्मक, सकर्मक

  • नष्ट होना

    उदाहरण
    . अंजन गंजत दीठि ।

  • तिरस्कार करना; गर्व तोड़ना

स्त्रीलिंग

  • गले में पहनने का सोने की लड़ों का एक आभूषण ; धुंध ची

    उदाहरण
    . गुंज की माल गुपाल गरे।

गञ्ज के मालवी अर्थ

गंज

विशेषण

  • ढेर, ढेरी, पर्याम, काफी, बहुत, खल्वाट, गंजा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा