गंजा

गंजा के अर्थ :

गंजा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंज रोग, वि॰ दे॰ 'गंज'

विशेषण

  • जिसके गंज रोग हो गया हो, जिसके सिर के बाल झड़ गए हों

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पर्णकुटी, झोपड़ी
  • मदिरा- लय, शराबखाना
  • मद्य पीने का पात्र
  • रत्न की खान

गंजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • bald, baldheaded
  • hence गंजापन (nm)

गंजा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसकी खोपड़ी पर बाल न हों

गंजा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • गंजापन, गंज रोग
  • गंज रोग वाला, खव्वाट

गंजा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौड़े मुख का बड़ा पात्र, बिना बाल का सिर

गंजा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसको गंज रोग हो, जिसके सिर पर बाल न हो

गंजा के ब्रज अर्थ

गँजा

विशेषण

  • जिसके सिर के केश झड़ गए हों

गंजा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सिर के बाल झड़ने का रोग, गंजापन
  • अंबार, ढेर; गांज; हाट, बाजार; अनाज की मंडी

अन्य भारतीय भाषाओं में गंजा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गंजा - ਗੰਜਾ

गुजराती अर्थ :

माथे - માથે

तालवाळुं - તાલવાળું

उर्दू अर्थ :

गंजा - گنجا

कोंकणी अर्थ :

खड्डो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा