gannii meaning in hindi

गन्नी

गन्नी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - गनी

गन्नी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाट या टाट जिसके बोरे आदि बनते हैं, सन का बना हुआ एक प्रकार का कपड़ा
  • भँगारे की तरह का एक कपड़ा जो सिक्किम में बनता है, यह रीहा घास या उसी तरह के और पौधों की छाल से बनता है
  • पाट या सन की रस्सियों का बुना हुआ मोटा खुरदरा कपड़ा जो बोरा या थैला बनाने के काम में आता है, जैसे—गनी मार्केट, गनी ब्रोकर

गन्नी के मगही अर्थ

गनि, गनी

विशेषण

  • धनवान, तलेवर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा