गँसना

गँसना के अर्थ :

गँसना के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँसने वाला

    विशेष
    . यह शब्द यों तो व्याकरण सिद्ध है पर बहुत कम प्रयुक्त होता है।

गँसना के हिंदी अर्थ

गंसना

सकर्मक क्रिया

  • अच्छी तरह कसना, जकड़ना, गाँठना
  • कपड़े की बुनावट में बाने को कसना या दबाना जिसमें बुनावट घनी हो, बुनावट में तागों या सूतों को परस्पर खू़ब मिलाना जिसमें छेद न रह जाए, बुनावट में बाने को कसना
  • कस या ठूँसकर भरना

अकर्मक क्रिया

  • बुनावट में सूतों का खू़ब पास-पास होना, गँठ जाना, कस जाना
  • ठसाठस भरना, छा जाना

    उदाहरण
    . बिधु कैसी कला बधू गैलनि में गँसी ठाढ़ी गोपाल जहाँ जुरिगो। . भनै रघुराज ब्रह्मलोक के अवध लगि गगन में गँसिगै विसान के कतार हैं।

  • देखिए: 'ग्रसना'

    उदाहरण
    . वह रहस्यशील दुरधिगम्य सुनीता को मानो एक ही साथ गँस लेता है।

गँसना के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • कसकर बाँधना, गठना, कसना
  • भरना
  • चुभना, छिदना, घुसना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा