ga.nsnaa meaning in bundeli
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - ग्रसना
गँसना के बुंदेली अर्थ
क्रिया
- कसकर बाँधना, गठना, कसना
- भरना
- चुभना, छिदना, घुसना
गँसना के हिंदी अर्थ
गंसना
सकर्मक क्रिया
- अच्छी तरह कसना, जकड़ना, गाँठना
- कपड़े की बुनावट में बाने को कसना या दबाना जिसमें बुनावट घनी हो, बुनावट में तागों या सूतों को परस्पर खू़ब मिलाना जिसमें छेद न रह जाए, बुनावट में बाने को कसना
- कस या ठूँसकर भरना
अकर्मक क्रिया
- बुनावट में सूतों का खू़ब पास-पास होना, गँठ जाना, कस जाना
-
ठसाठस भरना, छा जाना
उदाहरण
. बिधु कैसी कला बधू गैलनि में गँसी ठाढ़ी गोपाल जहाँ जुरिगो। . भनै रघुराज ब्रह्मलोक के अवध लगि गगन में गँसिगै विसान के कतार हैं। -
देखिए: 'ग्रसना'
उदाहरण
. वह रहस्यशील दुरधिगम्य सुनीता को मानो एक ही साथ गँस लेता है।
गँसना के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गाँसने वाला
विशेष
. यह शब्द यों तो व्याकरण सिद्ध है पर बहुत कम प्रयुक्त होता है।
गँसना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा