ga.nvaarii meaning in hindi

गँवारी

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - गँवारि

गँवारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूर्खा, फूहड़, गँवारी

    उदाहरण
    . नंददासे प्रभु तुम बहु नाइक, हम गँवारि, तुम चतुर कहाये ।

  • गँवारपन, देहातीपन
  • मूर्खता, बेवकूफी, अज्ञानता
  • गँवार स्त्री

विशेषण

  • गँवार का सा , जैसे, गँवारी बोल
  • भद्दा , बदसूरत , बेढंगा , जैसे, गँवारी चूड़ी , गँवारी इजारबंद

    विशेष
    . इस विशेषण का प्रयोग स्त्रीलिंग ही में विशेष होता है, यद्यपि दिल्ली आदि में पुं॰ में भी होता है ।

  • मूर्खा, फूहड़, गँवारी

    उदाहरण
    . नंददासे प्रभु तुम बहु नाइक, हम गँवारि, तुम चतुर कहाये।

  • गँवार स्त्री, गँवारी

    उदाहरण
    . बरषा रितु बीतन लगी, प्रति दिन सरद उदोति। लह लह जुवार की अरु गँवारि की होति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा