गफ

गफ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गफ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • घना , ठस , गाढ़ा , गझिन , 'झीना' का उलटा , विशेषयह शब्द ऐसी बुनावट के लिये प्रयुक्त हैता है, जिसके तागे घने अर्थात् परस्पर खूब मिले हों , जैसे,—वह कपड़ा गफ है , यह खाट गफ बुनी है

गफ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गफ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गफ के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • घना, ठस

गफ के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • ठस, घना (बुना हुआ) झीना का उल्टा (वृ०हि०/367) (4022)

गफ के बघेली अर्थ

विशेषण

  • सघन सूतवाला वस्त्र, मोटे सूत का कपड़ा

गफ के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • घना, ठोस, घनी, बनावट का

गफ के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'गपस'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा