गराज

गराज के अर्थ :

गराज के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्जना, गंभीर शब्द, गरज

    उदाहरण
    . जसवंत जसाँवत साजबाज । । चड्ढे किक्यान करि करि गराज ।


अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटर कार रखने का स्थान
  • रिक्शा रखने की जगह
  • गाड़ियों, मोटरों आदि के रखने का स्थान; मोटरख़ाना; (गैरेज)
  • मोटर गाड़ी या इसी प्रकार की कोई सवारी रखने का घिरा हुआ स्थान

गराज के ब्रज अर्थ

संस्कृत ; स्त्रीलिंग

  • गर्जन

    उदाहरण
    . उठ वढि मत्त मतंग गराज ।

गराज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गाड़ी-घर

Noun

  • garage.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा