ग़रारा

ग़रारा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ग़रारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gargle
  • gargling

ग़रारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमक या दवा मिले गुनगुने पानी को गले में भरकर गर-ग‌र शब्द करके बाहर निकाल देना, कंठ में पानी डालकर गर-गर शब्द करके कुल्ली करना
  • गरगरा करने की दवा

ग़रारा के अवधी अर्थ

गरारा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले को ठीक करने के लिए दवा, नमक आदि का कुल्ला

ग़रारा के कन्नौजी अर्थ

गरारा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले में पानी लेकर गर-गर आवाज़ के साथ कुल्ला करना
  • एक वस्त्र विशेष

ग़रारा के ब्रज अर्थ

गरारा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुल्ली करने की क्रिया

ग़रारा के मगही अर्थ

गरारा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा