गरदनी

गरदनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गरदनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंगे या कुरते आदि का गला, गरेबान
  • एक आभूषण जो गले में पहना जाता हैं, हँसुली
  • अर्द्धचंद्र, गरदनियाँ
  • घस्सा जो पहलवान एक दूसरे की गरदन पर लगाते हैं, रद्दा, कुंदा
  • वह कपड़ा जो घोड़े की गरदन ,से बाँधा ओर पीठ पर ड़ाला जाता हैँ
  • कारनिस, कँगना, क्रि॰ प्र॰—लगाना
  • कुश्ती का एक पेंच

गरदनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गरदनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गरदन (शरीर का रंग)

गरदनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पशुओं के गले में बाँधने की रस्सी; बछड़े की गरदन में बँधा अंश; गर्दन का फंदा; कुरते का गला

गरदनी के मैथिली अर्थ

  • दे. गरदामी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा