गरह

गरह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गरह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्रह

गरह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a planet

गरह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्रह
  • अरिष्ट , बाधा

विशेषण

  • 'ग्रह'

    उदाहरण
    . ममता दादु कंड इरषाई । हरष विषाद गरह बहुताई ।

गरह के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गरह से संबंधित मुहावरे

  • गरह कटना

    अरिष्ट दूर होना , दुःख नष्ट होना , आपत्ति टलना

गरह के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्रह, कष्ट

गरह के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • विपत्ति, ग्रह

गरह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (ग्रह) सूर्य की परिक्रमा करने वाले आकाशीय पिंड, ग्रह; आकाश के नौ प्रधान तारे, यथा सूर्य, चन्द्रमा, मंगल, बुध, वृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और केतु; अशुभ योग

गरह के मैथिली अर्थ

ग्रह

संज्ञा

  • देखिए : गरए
  • देखिए : ग्रह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा