गरी

गरी के अर्थ :

गरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नारियल का भीतरी हिस्सा

गरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवताड़ वृक्ष

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारियल के फल के अंदर का वह गोला जो छिलके के तोड़ने से निकलता है और मुलायम तथा खाने लायक होता है

    उदाहरण
    . उसने प्रसाद के लिए गरी खरीदी ।

  • बीज के अंदर की गूदी, गिरी, मीगी

गरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारियल के फल के भीतर का गूदा

गरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गिरी, नारियल का गूदा

गरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारियल का मग्ज

गरी के गढ़वाली अर्थ

गर्री

विशेषण

  • भारी, जिसमें वजन या भार हो; गर्भवती

Adjective

  • weighty, heavy; pregnant.

गरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेत का गहरा भाग, नारियल की गरी

गरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नारियल के फल का भीतरी भाग, गाड़ी

गरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • नारियल के फल का गुद्दा; गुद्दा का गोलक; बीज की गुद्दी

गरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फोड़िकें सुखाओल नारिकेर

Noun

  • kernel of coconut.

गरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नारियल के फल का गूदा, नारियल की गिरी, बादाम की गिरी, गुरवाली वस्तु, गली, घास की गंजी।

अन्य भारतीय भाषाओं में गरी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

गरी - گری

मग़्ज़ - مغز

पंजाबी अर्थ :

गिरी - ਗਿਰੀ

गरी - ਗਰੀ

मगज - ਮਗਜ

गुजराती अर्थ :

कोपरुं - કોપરું

गर - ગર

गर्भ - ગર્ભ

कोंकणी अर्थ :

खोबरे

गर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा